हल्द्वानी। पुलिस ने गौलापार में हुए 11 वर्षीय बच्चे की हत्या का तो खुलासा कर दिया, परंतु यहां मुखानी थाना क्षेत्र में हुई युवती की बेरहमी से हत्या मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि आरोपी द्वारा युवती की बेरहमी से पिटाई लगाई गई, इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। यहां मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया है। ज्योति के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश है।
हल्द्वानी में महिला योग प्रशिक्षक की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ज्योति की मौत दम घुटने और सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई, साथ ही सीने पर भी चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि वारदात बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति मास्क पहने ज्योति के कमरे से बाहर निकलते हुए कैद हुआ है।
पुलिस और एसओजी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन मुख्य आरोपी योगा सेंटर से जुड़े दो सगे भाई अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हत्या के बाद महिला संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट पहुंचकर हत्याकांड का जल्द खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उक्त घटना के बाद महिलाएं-बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्योति की मां ने मीडिया से कहा, “मेरी बेटी को बेरहमी से मार डाला गया, लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए। शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल में भी छापेमारी की है, परंतु अब तक आरोपियों के संबंध में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सके हैं।
वैसे ज्योति मूल रूप से हल्दूचौड़ क्षेत्र की रहने वाली है, उसके परिजन हल्दुचौड़ में ही रहते हैं, जिसके चलते बरेली रोड के लोग उक्त घटना से अत्यधिक आक्रोशित है, तथा हल्द्वानी जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
