उत्तराखण्ड

अब किरायेदार सत्यापन सहित विभिन्न प्रकार की पुलिस शिकायत के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर से बैठे-बैठे ऑनलाइन उठाएं इस प्रकार सुविधा का लाभ….. देखें विशेष वीडियो

सिटीजन पोर्टल एवं देवभूमि ऐप के माध्यम से आम जनमानस अब घर बैठे कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत, चरित्र एवं किरायेदार सत्यापन
दो दिवसीय प्रशिक्षण में पुलिस कर्मियों को विभिन्न ऐप एवं ऑनलाइन दक्षताओ में किया जाएगा निपुण- डीआईजी कुमाऊं रेंज

आज दिनांक 24-03-2022 को कुमायूं परिक्षेत्र के समस्त 06 जनपदों के सीसीटीएनएस व शिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त कर्मचारीगणों की सीसीटीएनएस (CAS सॉफ्टवेयर), सिटिजन पोर्टल एवं ऑनलाइन कार्य आदि की 02 दिवसीय कार्यशाला पुलिस लाईन नैनीताल में आयोजित की गयी जिस कार्यशाला का उद्घाटन श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा किया गया।


डी.आई.जी. कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए अपने वक्तव्य में बताया गया कि हम किस प्रकार सिटीजन पोर्टल एवं देवभूमि ऐप के माध्यम से आम जनमानस को ऑनलाइन बेहतर सुविधा प्रदान कर सकते हैं। उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से आम जनमानस पूर्व से ही चरित्र सत्यापन, कर्मचारी/श्रमिक सत्यापन एवं ऑनलाइन शिकायतों की सुविधा पूर्व में ही आम जनमानस को उपलब्ध कराई गई है परंतु निकट भविष्य में शादी/विवाह, ड्रोन संचालन इत्यादि की अनुमति भी सीसीटीएनएस के CAS सॉफ्टवेयर के माध्यम से अध्यावधिक कराई जायेगी।
आपको बताते चलें कि प्रदेश के समस्त थाना में सीसीटीएनएस पोर्टल के माध्यम से पुलिसकर्मियों के दैनिक कार्यों (जी.डी., एफ.आई.आर, चार्जशीट, अंतिम रिपोर्ट, गुमशुदगी इत्यादि कार्यों का ब्यौरा पूर्व में ही ऑनलाइन किया जा चुका है जिससे ना सिर्फ पुलिस के कार्यों में निष्पक्षता एवम त्वरित कार्यवाही देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में आम जनमानस के विभिन्न कार्यों को ऑनलाइन कराए जाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं वर्तमान में बढ़ रहे तकनीकी एवं ऑनलाइन कार्यों की विविधता को देखते हुए हमारा प्रयास है कि हम पब्लिक को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करायें जिसका संचालन उनके लिए सुविधाजनक एवं निष्पक्ष हो।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

02 दिवसीय कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय एवं कुमाऊं रेंज के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जायेगा-
1- शिकायतों का CAS सॉफ्टवेयर में शत प्रतिशत अपलोड करना।
2- शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त सभी शिकायतों को पीडीएफ, JPEG आदि फोर्मेट में ऑनलाईन करना।
3- सिटिजन पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना।
4- दैनंदिनी में सीसीटीएन का प्रयोग करना।
5- सीसीटीएन पोर्टल द्वारा दैनिक अपराध रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीट, गुण्डा, 107/116 सीआरपीसी, मालखाना रजिस्ट्रर आदि देखना।
6- ICJS/ITSSO पोर्टल का उपयोग कर अपराध नियन्त्रण में रोकथाम लगाना।
7- पोर्टल में मेन्डेटरी कॉलम आदि को कम करना ताकि शिकायतों को आसानी से ऑनलाईन किया जा सके।
8- सिटिजन पोर्टल के द्वारा डीजे/ शादी आदि की ऑनलाईन अनुमति प्रदान करना।
9- सीसीटीएनएस पोर्टल द्वारा स्वयं जेनेरेट रिपोर्ट्स को निकालना।
10- सीसीटीएनएस पोर्टल द्वारा आपराधिक इतिहास निकालना।
11- साईबर सैल द्वारा दर्ज जीरो एफआईआर को ऑनलाईन दर्ज करना।
12- समीक्षा एप्लीकेशन को अपराध व अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा हेतु उपयोग करना।

                     *मीडिया सैल*
                   *जनपद नैनीताल*।
To Top