नैनीताल

अब खनन व्यवसाई रॉयल्टी के रेट कम करने के लिए आज मुख्यमंत्री धामी से करेंगे हल्द्वानी में भेंट

गौला नदी के खनन व्यवसायियों द्वारा भाड़ा कम देने एवं रॉयल्टी अधिक होने का आरोप लगाते हुए पिछले 4 दिन से किए जा रहे आंदोलन एवं काम बंद हड़ताल के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर क्षेत्र के खनन व्यवसाई रॉयल्टी के रेट कम करने की मांग को लेकर उनसे भेंट करेंगे खनन व्यवसाई एवं भारतीय जनता पार्टी के बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खनन व्यवसायियों की वार्ता कराएंगे। जिसमें गौला खनन की रॉयल्टी कम करने की उनसे मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गेट से दो-दो प्रतिनिधि आकर मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे।

To Top