मनोरंजन

अब अगले हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति में आएगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम, जानिए ज्ञानवर्धक इस कार्यक्रम में कैसे लगेगा कॉमेडी का तड़का, देखें जबरदस्त वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति वैसे तो ज्ञानवर्धक शो है परंतु अब इसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का भी लगने वाला है जानिए केबीसी सीजन 13 में अगले हफ्ते नजर आने वाली है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर दिखेंगे बापूजी और जेठालाल। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम मौजूद हो और हंसी की महफिल ना जमे ऐसा भला कैसे हो सकता है।

तारक मेहता की पूरी टीम पहुंचेगी केबीसी

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जेठालाल और बापूजी के साथ माधवी व भिड़े, रोशन, कोमल भाभी, पोपटलाल व पूरी टप्पू सेना बिग बी के शो में एंट्री करते हुए दिखाई दी. टीम को देख अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं और उनसे कहते हैं, ‘सीट केवल दो है, लेकिन आप लोग 21 लोग हैं.’

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएल सीजन 2025 का किताब आरसीबी के नाम……. विराट कोहली हुए भावुक……

मस्ती मजाक का खूब चलेगा सिलसिला

अमिताभ बच्चन की इस बात पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया। जेठालाल ने कहा, ‘दो तो ऊपर बैठ जाएंगे, बाकियों के लिए नीचे पंगत लगा दीजिए।’ अमिताभ बच्चन केग साथ टीम का मस्ती-मजाक यहीं नहीं रुका। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन से शादी करवाने तक की गुहार लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएल में आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़.... 11 की मौत…. तीन दर्जन गंभीर…. मुआवजे का ऐलान…. देखें वीडियो……

पोपटलाल की गुहार

पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘सर आप मेरी शादी करवा सकते हैं। मैं फर्स्ट क्लास आटा गूंथता हूं और लॉकडाउन में झाड़ू-पोछा भी कर सकता हूं।’ पोपटलाल की बातें सुनकर बिग बी हंसने लगे और बोले, ‘शाबाश’। शो में जेठालाल और बापूजी ने भी अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेला।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएल में आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़.... 11 की मौत…. तीन दर्जन गंभीर…. मुआवजे का ऐलान…. देखें वीडियो……

सबने मिलकर किया गरबा

अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह ही गेम के बीच ब्रेक लेना चाहा और कहा, ‘समय आ गया है, छोटे से ब्रेक का।’ उनकी बात पर जेठालाल जाकर जल्दी से खाने-पीने का सामान ले आए। इसके अलावा जेठालाल ने बिग बी के सामने कहा, ‘एक गरबा तो बनता ही है।’ उनकी इस बात के बाद पूरी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम ने अमिताभ बच्चन के शो में जमकर गरबा खेला।

To Top