उत्तराखण्ड

अब हर हाल में मानने होंगे पुलिस के यह 9 नियम, घर से निकलने से पूर्व ठीक प्रकार स्मरण कर ले यातायात नियम, कल से होगी सड़क पर पुलिस की सख्ती…… देखें वीडियो

नैनीताल पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी लोगों को यातायात नियमों से किया जागरूक।*
कल से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में सुगम यातायात संचालन एव यातायात सुरक्षा के आदेशानुसार डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16-02-2022 को श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात हल्द्वानी के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं सड़क दुघटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से वाहन चालकों एवं जनता को निम्न यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया वाहन चालकों से अपील की गयी वह यातायात के नियमों को प्रत्येक दशा में पालन करना सुनिश्चित करेगें, यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा निम्न यातायात के नियमों का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरूद्व तत्काल एम0वी एक्ट के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी।
जिसके फल स्वरुप आज यातायात पुलिस एवं सी0पी0यू0 द्वारा के सभी वाहन चालकों एवं जनता को लाउड स्पीकर के माध्यम से आगह किया गया कि वह प्रत्येक दशा में यातायात के नियमों को पालन करें तथा कल से यदि किसी भी चालक के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................


1- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट प्रयोग ना करने वाले के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की जायेगी।
2- मोटर साइकिल में 03 सवारी बैठने पर वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
3- वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की जायेगी।
4- खतरनाक एवं तेज गति से वाहन व तेज आवाज करने वाला साइलेंसर प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
5- चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
6- शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
7- वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
8- वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क ना करने व सफेद लाइन के बाहर वाहन को पार्क किये जाने पर वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की कार्यवाही जायेगी।
9- डी एल, आरसी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालाने वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
कृपया जनपद नैनीताल की सम्मानित जनता एवं वाहन चालकों से अपील है कि वह यातायात के नियमों को अवश्य पालन करें। अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं जल्दी बाजी लापरवाही एवं वाहन की गति अधिक होने की वजह से होती है आपके धैर्य चिंतन व मानवीय सहयोग से किसी भी अमूल्य जीवन संकट में आने से रोका जा सकता है।

यातायात का पालन करते हुये अपने आप को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top