त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रोजाना नए-नए मामले देवभूमि उत्तराखंड में सामने आ रहे हैं, एक ताजा मामले में महिला की आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित करने पर चिकित्सक व टैक्सी चालक के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
तहसील अल्मोड़ा के एक गांव की निवर्तमान महिला प्रधान ने क्षेत्र के एक दंत चिकित्सक और टैक्सी चालक पर फोटो एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपितों पर दुष्कर्म की कोशिश का भी आरोप लगाते हुए एक अन्य महिला पर भी उनकी मदद करने की बात कही है। राजस्व पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया।
राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि निवर्तमान महिला ग्राम प्रधान ने राजस्व पुलिस को सौंपी
तहरीर में आरोप लगाया कि एक दंत चिकित्सक और टैक्सी चालक ने षडयंत्र के तहत उसकी फोटो एडिट कर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित की। प्रसारित फोटो टैक्सी चालक के फोन से मिली। इसका विरोध किया तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपित डेंटिस्ट मोहम्मद सैफ और टैक्सी चालक भीम सिंह के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64, 74, 351(2), 352 के तहत प्राथमिकी कर रविवार को हिरासत में ले लिया गया। राजस्व पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण अब इस मामले की आगे की जांच रेगुलर पुलिस से करने की संस्तुति की गई है।
