उत्तराखण्ड

सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निकाली विशाल रैली………………. यह दिया संदेश……………………

लालकुआं। सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर में वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों ने संरक्षा को लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ जगह-जगह सभाए करते हुए मिल के कर्मचारियों को जागरूक किया। आगामी एक माह तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम के तहत मिल्की सभी प्लांटों में शिविर लगाकर जन जागरूकता फैलाई जा रही है।
सेंचुरी पेपर मिल परिसर में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान क्रमशः “दस जीवन रक्षक नियम”, “सड़क सुरक्षा सप्ताह” एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम कारखाने के अन्दर निरन्तर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज संस्थान में वृहद संरक्षा रैली निकाली गयी, जिसमें कारखाने के कर्मचारियों, श्रम संगठनों एवं प्रबन्धन वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का शुभारम्भ संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने सेफ्टी स्लोगन से किया। रैली में भाग लेने वाले कर्मचारियों ने अपने हाथों मे सुरक्षा तख्ती ले रखी थी, एवं सभी सुरक्षा नारा लगाते हुए कारखाने के विभिन्न प्लांटो से होते हुए संस्थान के मेन गेट पर एकत्रित हुए, जहाँ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को संरक्षा नियमों का सदैव इमानदारी से पालन करना चाहिए, एवं कारखाने के अन्दर व कार्यस्थल पर सदैव आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना चाहिए। संरक्षा सभी की आदत का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्य के प्रति कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने शून्य दुर्घटना के लक्ष्य का संकल्प लेकर सभी को कार्य करने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रबन्धन वर्ग की ओर से सीओओ प्रणव शर्मा, सीएफओ महेन्द्र कुमार हरित, एचआर हेड डॉ अरुण प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा, संजय कुमार बाजपेयी, सुधीर कौल, रवि प्रकाश सिंह, श्रम संगठनों की ओर से कैलाश चौशाली, महेश दुर्गापाल, रमेश सिंह, उमा शंकर सिंह, अमर नाथ मिश्रा, गणेश पाठक, सुनील उपाध्याय, विष्णु, इमरान, राकेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, संजय सक्सेना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
फोटो परिचय- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रैली निकालते सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण

To Top