लालकुआं। स्थानीय रेलवे स्टेशन में गंदगी का अंबार होने से महामारी की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के आसपास भारी गंदगी का अंबार लगा होने से क्षेत्र में महामारी की आशंका बनी हुई है, इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालकुआं राहुल कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि रेलवे ने नगर पंचायत से अनुरोध किया था कि नगर पंचायत उनका कूड़ा उठाने का एग्रीमेंट कर ले वह उसे एक राशि मुहैया करा देंगे, इसके बाद नगर पंचायत ने पिछले दो महीने से रेलवे स्टेशन का कूड़ा उठाने का कार्य किया, परंतु रेलवे द्वारा उन्हें कोई भी भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते उन्होंने पिछले दो दिन से कूड़ा उठाना बंद कर दिया है। इधर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे ने जनवरी तक का भुगतान नगर पंचायत को कर दिया है, अब नगर पंचायत पैसा बढ़ाने को कह रही है जिस पर उनसे वार्ता चल रही है।