उत्तराखण्ड

मोटाहल्दू से 3 अगस्त को लापता किशोरी की हत्या कर शव किच्छा के जंगल में फेंका, ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ चौकी में किया बवाल

मोटाहल्दू क्षेत्र से लापता नाबालिक लड़की की हत्या कर शव किच्छा के जंगल में फेंकने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में किया धरना प्रदर्शन,

लालकुआं। मोटाहल्दू के खड़कपुर गांव से गत 3 अगस्त को लापता नाबालिग बालिका का शव किच्छा के पास बरा के जंगल से आज लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है, बालिका की गला रेत कर हत्या की गई है। इधर ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
खड़कपुर निवासी खीम राम की 17 वर्षीय पुत्री अंजली उर्फ प्रिया गत 3 अगस्त को अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने 4 अगस्त को कोतवाली लालकुआं में मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस बालिका की तलाश कर रही थी, पुलिस द्वारा बालिका का मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाया गया था जिससे उसकी बात हो रही थी पुलिस ने उसे उठाया कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उक्त युवक की निशानदेही पर शनिवार की प्रातः पुलिस ने किच्छा बरा के पास जंगल में बालिका का शव बरामद किया है, जिसका गला रेत कर हत्या की गई है, मामले में पुलिस ने किच्छा निवासी दो युवकों को भी हिरासत में लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किये बेदखली के नोटिस.............. इस दिन तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश............... मचा हड़कंप..................

इधर बालिका का शव बरामद होने के बाद ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, पूर्व प्रधान भास्कर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने हल्दूचौड़ चौकी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया है, ग्रामीण हल्दूचौड़ चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।

To Top