उत्तराखण्ड

मामूली सी बात पर दो युवकों ने एक को इतना पीटा कि हल्द्वानी निवासी युवक ने दम तोड़ दिया…… जिसके बाद मृतक की पत्नी ने……. देखें वीडियो

मामूली सी बात पर दो युवकों ने एक को इतना पीटा कि हल्द्वानी निवासी युवक ने दम तोड़ दिया…… जिसके बाद मृतक की पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर मामूली की तहरीर पुलिस को दी जिस पर

एफआईआर न0:- 252/2022 धारा 304 भादवि

वादी
श्री आशा वेलबाल पत्नी गिरीश बेलवाल निवासी मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी नैनीताल

प्रतिवादी
1-राकेश गाँधी पुत्र स्व0 शादी लाल गाँधी निवासी नवाबी रोड हीरानगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल
2-शिवम उर्फ दीमाशुं गाँधी पुत्र राकेश गांधी नवाबी रोड हीरानगर हल्द्वानी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

घटना का विवरण एंव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-

वादी श्री आशा वेलबाल पत्नी गिरीश बेलवाल निवासी मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि
अभिय़ुक्त गणो द्वारा वादिनी के पति गिरीश बेलवाल के साथ मारपीट कर वाये जाँघ की हड्डी तोड़ दी जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जाया गया उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 04.06.2022 को घायल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा अभियोग में धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी एवं अभियोग में संलिप्त आज दिनांक 05.06.2022 को अभियुक्त गण राकेश गाँधी व शिवम उर्फ दिपाशुं गाँधी को उ0नि0 कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगलपडाव के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नवाबी रोड़ से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पत्नी से बार-बार पिटने के बाद पति ने पुलिस में जाकर कराया मुकदमा दर्ज……………. इस कारण पीटती है पत्नी…………………

विवेचक:-
उ0नि0 कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगलपडाव

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 कश्मीर सिहं चौकी प्रभारी मंगलपडाव
कानि0 उमेश पन्त
कानि0 हितेन्द्र वर्मा

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में गरीबों के लिए बनाए गए मकान की दूसरी मंजिल से 5 वर्षीय बच्चा गिरा………………. गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती…………………..

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top