उत्तराखण्ड

चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता साहिब टूर पर जा रही स्कूल बस की ट्रक से हुई भिड़ंत…. दो बच्चों और एक स्कूल स्टाफ की हुई मौके पर दर्दनाक मौत….. दर्जनों जख्मी…… मची अफरा-तफरी….. देखें विचलित कर देने वाले वीडियो

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में चिल्ड्रंस डे मनाने किच्छा से नानकमत्ता गई स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई! हादसा इतना भयंकर था कि स्कूल बस सड़क पलट गई। हादसे में दो बच्चों और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार बता जा रहे हैं। कई बच्चों के हाथ पैर टूट गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया है घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….


वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। शाम को वापसी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। और बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से लहूलुहान बच्चों को निकालना शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................


हादसे में मौके पर ही एक बच्चे और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सितारगंज अस्पताल में बच्चाें को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चो को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

To Top