लालकुआं। नगर की सरकारी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान को लेकर सोशल मीडिया में लगातार डाली जा रही अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में विभागीय टीम ने यहां सरकारी देशी शराब और अग्रेंजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने ठेका संचालकों को समय पर दुकान खोलने और बंन्द करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही ग्राहकों से ओवररेट के बारे में जानकारी ली। आबकारी निरीक्षक ने दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में कोई शिकायत पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने हिदायत दी कि दुकानों को निर्धारित समय पर खोला और बंद किया जाए नियम विरुद्ध यदि कोई दुकानदार शराब की बिक्री करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी। आबकारी निरीक्षक बिना सरकारी वाहन के गुपचुप तरीके से दुकान में पहुंचे थे।
अनियमितता की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक ने अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान का किया औचक निरीक्षण….… पढ़ें फिर क्या हुआ
By
Posted on