उत्तराखण्ड

दीपोत्सव पर्व पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया ऐसा कार्य कि राज्य के कई स्थानों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी उनका अनुसरण कर डाला…… देखें वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावली पर्व पर ऋषिकेश के रिजॉर्ट मालिक एवं उसके दोस्तों द्वारा मारी गई अंकिता भंडारी को परिवार समेत श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक दिया अंकिता के नाम का उद्बोधन करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई, पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा अंकिता सहित इस तरह की वारदातों की शिकार बनी बेटियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उत्तराखंड में कई स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर मोमबत्ती जलाकर अंकिता सहित अन्य हवस की शिकार बनी बेटियों की याद में दिया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी व्यापार मंडल अध्यक्ष के पुत्र को ठेले वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा……………… अब व्यापारी कर रहे कर रहे पुलिस प्रशासन से यह मांग…………..

साथ ही उन्होंने आह्वान भी किया कि अन्य लोग भी एक दिया इन अकाल मौत की शिकार बनी बेटियों के नाम जलाएं, यहां बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू और किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गिरधर सिंह बम के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक दिया अंकिता के नाम कार्यक्रम आयोजित कर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में गरीबों के लिए बनाए गए मकान की दूसरी मंजिल से 5 वर्षीय बच्चा गिरा………………. गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती…………………..
To Top