उत्तराखण्ड

सीएम धामी के हल्द्वानी पहुंचने पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन…………. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार………….. देखें वीडियो…………

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे का युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया, भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर की अगवाई में बुधपार्क तिकोनिया में एकत्र हुए, विरोध के बीच कार्यकर्ताओं को गिफ्तार करने के दौरान पुलिस से तीखी झड़प हुई, कार्यकर्ताओं को गिफ्तार करने के लिए पुलिस फोर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग विभाग ने लालकुआं के मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक किया बंद, 6 को थमाया नोटिस.........


यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि अंकिता हत्याकांड, पेपर लीक भर्ती घोटाले की सीबीआई जाँच करवाई जाए, ताकि हाकम का असली हकीम कौन है इसका पता चल सके, उन्होंने कहा कि जब तक दोनों मामलों की सीबीआई जांच के आदेश जारी नहीं होते तब तक सीएम जहाँ भी जाएंगे वहाँ विरोध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने डीएम नैनीताल समेत 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर.............. यह बने डीएम नैनीताल..........


यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर प्रदेश के खजाने को बर्बाद कर रहे है जनता समस्याओं से जूझ रही युवा सीबीआई जाँच की मांग कर रहे भाजपा सरकार असली गुनहगारों को बचाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी बेस अस्पताल में भती, हल्द्वानी रोडवेज पर बिन्दुखत्ता के युवक को बेहोश कर नकदी लूटी……..


इस दौरान प्रदीप नेगी, राजू रावत, सचिन राठौर, सन्दीप भैसोड़ा, राहुल पन्त, रितिक आर्या, सचिन सुजल सौरभ कुमार मयंक गोस्वामी इशरत आली नाजिम आँसारी निखिल कुमार नीरज आगरी जतिन अग्रवाल तिरलोक कठायत अरबाज खान सुहैल सीड शानू अल्वी कैफ़ सैफी विनोद कुमार हैप्पी माहेश्वरी नवल फूलरा समेत भारी संख्या में युवा शामिल थे।

Ad Ad Ad
To Top