उत्तराखण्ड

विधानसभा सत्र के पहले दिन लालकुआं के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने उठाये ये मामले…..

लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा में लालकुआं बाईपास, गौला नदी से बाढ़ रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने समेत कई प्रश्न उठाए

लालकुआं। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा में लालकुआं बाईपास, गौला नदी के लिये गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण समेत विभिन्न मामले उठाए। इस दौरान बाईपास का मामला केंद्र सरकार के अधीन होने के चलते उक्त प्रश्न निरस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….


विधानसभा सत्र के प्रथम दिन लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआं नगर के विस्तारीकरण के लिए बाईपास बाईपास बनाए जाने की मांग की, परंतु मामला केंद्र सरकार के अधीन होने के चलते उक्त प्रश्न को निरस्त कर दिया गया,

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

विधायक डॉ बिष्ट द्वारा उठाये गये अन्य मामलों में विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने को लेकर सवाल उठाया, उन्होंने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में गौला नदी से हो रहे अत्यधिक भू कटाव को देखते हुए इससे बचाव हेतु प्रस्तावित बाढ़ गंगा नियंत्रण योजना को लेकर सवाल पूछा। इसके अलावा सिंचाई एवं नलकूप विभाग में वित्त की कमी से जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ना हो पाने का मामला भी उठाया, विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि वह क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं को विधानसभा में उठाकर उनका त्वरित गति से समाधान करवाएंगे।
फाइल फोटो- डॉ मोहन बिष्ट

To Top