उत्तराखंड चुनाव 20 22 के लिए लालकुआं सीट से कांग्रेस और भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है, दोपहर 12 बजे तक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे की धर्मपत्नी सविता देवी द्वारा डमी प्रत्याशी के रूप में किया गया आवेदन आज वापस ले लिया गया। इसके अलावा अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदने वाले दिग्गज भाजपा नेता एवं लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन कुमार चौहान भी निर्दलीय चुनाव मैदान में है। देखना है कि नाम वापसी का समय दोपहर 3 बजे तक उनकी क्या प्रतिक्रिया रहती है। वह भाजपा की मुख्यधारा से जुड़ कर पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते हैं या फिर भाजपा से बगावत कर स्वयं निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद पड़ते हैं। इसके अलावा भाजपा नेता एवं पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता भी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं, आज यदि कुंदन सिंह मेहता द्वारा निर्धारित समय तक नाम वापस नहीं लिया गया तो वह भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लालकुआं सीट से अपना भाग्य आजमाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद वापस लेने से नाराज हुई वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री संध्या डालाकोटी भी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्हें मनाने के प्रयास पार्टी हाईकमान द्वारा जोर-शोर से किये जा रहे है। दोपहर 3 बजे तक सभी की नजरें नाम वापसी के समय तक टिकी हुई है, देखना यह होगा कि संध्या डालाकोटी नाम वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में जनसंपर्क करती हैं या फिर लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को लेकर चुनाव मैदान में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाती है। दोपहर 3 बजे बाद नाम वापसी का समय समाप्त हो जाने के बाद इस सीट की स्थिति एकदम क्लियर हो जाएगी।
नाम वापसी के अंतिम दिन दोपहर तक देखें किस-किस ने लिया नाम वापस…….
By
Posted on