उत्तराखण्ड

दीपावली की रात अराजक तत्वों ने मोटरसाइकिल में लगाई आग…….. सीसीटीवी तोड़े…….. पुलिस ने चार उठाये……… देखें वीडियो……..

हल्द्वानी। दीपावली की रात हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। श्याम जनरल स्टोर की गली में एक बाइक में आग लगा दी तथा एक क्षतिग्रस्त कर दी, जिसकी बाइक जली है उस युवक का नाम विशाल हैं। अज्ञात लोगों द्वारा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। परंतु उसी स्थान में दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना पूरी तरह कैद हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे की वजह को लेकर पुलिस द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

To Top