लालकुआं। नैनीताल बैंक का 100 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर जहां हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की गई, वही संगोष्ठी के माध्यम से बैंक द्वारा किए जा रहे तमाम कार्यों के संबंध में खाताधारकों को अवगत कराया गया।
यहां नैनीताल बैंक की लालकुआं शाखा में बैंक के 100 वें स्थापना दिवस के मौके पर शाखा प्रबंधक तपन बहुगुणा के नेतृत्व में प्रातः पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ का सफल कार्यक्रम पंडित रमेश चंद्र दुम्का के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसके बाद बैंक परिसर में ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक तपन बहुगुणा ने तमाम खाताधारकों को बैंक द्वारा लागू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई, इस मौके पर उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 1922 को नैनीताल बैंक का विधिवत लोकार्पण तत्कालीन संयुक्त प्रांत के प्रधानमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत द्वारा किया गया था, तब से आज तक बैंक के निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी चांदनी रावत, मोहन बिष्ट, भवन सिंह खोलिया, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, अनीता देवी सहित तमाम कर्मचारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो परिचय- नैनीताल बैंक की स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना करते बैंक कर्मचारी