उत्तराखण्ड

लालकुआं में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर वरिष्ठ संत महात्माओं के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, देखें भव्य वीडियो

लालकुआं। यहां नगर के वार्ड नंबर 3 जवाहरनगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित महिलाओं द्वारा सुख समृद्धि के प्रतीक कलस को अपने सिर पर धारण कर मंगल गीतों की प्रस्तुति की। मंगल कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर तक पहुंची, तथा वहां जलाभिषेक करने के पश्चात वापस नगर की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में मातृशक्ति विभिन्न धार्मिक भजनों का गुणगान करते हुए चल रही थी, साथ ही धार्मिक संगीत की धुनों पर भी श्रद्धालु थिरक रहे थे, कलश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। तथा उक्त कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर, पीपल मंदिर एवं अवंतिका कुंज देवी मंदिर में रूकी। और वहां जलाभिषेक भी किया गया। अंत में वार्ड नंबर 3 स्थित कथा स्थल पर विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि 23 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ कर दी जाएगी, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगी, अंतिम दिन हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती उर्मिला रामबाबू मिश्रा, कथावाचक स्वामीनारायण चैतन्य, महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज, महात्मा आलोकानंद, महात्मा मानसानंद, विवेक मिश्रा, बीना जोशी, मुन्नी पांडे, गीता भट्ट, देवकी मेर, मुन्नी पांडे, मीना रावत, तारा पांडे, कुंती जोशी, नीमा पांडे, अलका जोशी, गीता शर्मा, राजलक्ष्मी पंडित, रंजू देवी, नंदी उप्रेती, आशा जोशी, गीता जोशी, जानकी जोशी, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, हरेंद्र बोरा, रवि शंकर तिवारी, शेखर जोशी, जीवन कबडवाल, सरदार गुरदीप सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, पूरन रजवार, दीवान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, दीपू नयाल, उमेश तिवारी, संजीव शर्मा, राधेश्याम यादव, स्वामीनाथ पंडित, धन सिंह बिष्ट, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।
फोटो परिचय= श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर लालकुआं नगर में कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु

To Top