उत्तराखण्ड

एक तरफ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महाप्रबंधक रेलवे आज उत्तराखंड के इन चुनिंदा रेलवे स्टेशनों का कर रहे निरीक्षण……….. वही नशे में धुत्त इस रेल अधिकारी से हुई लालकुआं के व्यापारियों की तीखी नोक झोक…………. देखें वायरल वीडियो………….

लालकुआं। जहां एक ओर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के लालकुआं स्टेशन समेत इन चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में निर्माण कार्यों को देखने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन के साथ रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य उत्तराखंड में 2 दिन के दौरे पर आ गये है, तथा राज्य में गेज परिवर्तन के साथ नई रेल लाइन और राज्य में हो रहे रेल विद्युतीकरण सिग्नल के अलावा चल रहे स्पेशल रेलवे कार्य के साथ-साथ चारधाम रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर स्टैंडिंग कमेटी ने आज स्थलीय निरीक्षण किया, तथा कल को लालकुआं तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा, तथा यह टीम यहां चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य को भी देखेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राहुल पांडे का निधन…………… राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को जान देने का किया था ऐलान……………………..


महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन से रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी ने आज 8 सितंबर को देहरादून पहुंच कर वहां चल रहे चारधाम रेलवे प्रोजेक्ट के अलावा अन्य निर्माण कार्य को देखने के बाद कल 9 सितंबर को सुबह 9:00 बजे वह लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी तथा ठीक 1:00 बजे से 4:00 दोपहर तक लालकुआं रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्यों को देखेगी जिसके बाद स्पेशल ट्रेन 4:30 बजे काठगोदाम में पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेगी, तथा रात्रि में महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर को 12:30 बजे रात को काठगोदाम से चलकर सुबह 6:00 बजे योग नगरी ऋषिकेश में पहुंचेगी तथा वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद 11 सितंबर को रात्रि में 11:00 बजे प्रस्थान कर महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 12 सितंबर को 9:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
एक और रेलवे अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के सौंदरीकरण एवं विस्तारीकरण को लेकर इस कदर गंभीर है वही धरातल में लाल कुआं रेलवे स्टेशन में गढ़ दिवस इसके उलट देखने को मिला यहां अमृत भारत स्टेशन योजना का काम देख रहे एक वरिष्ठ अधिकारी की व्यापारियों से तीखी नोक झोक हो गई, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट और लालकुआं वार्ड नंबर 6 के सभासद हेमंत पांडे ने उक्त अधिकारी पर नशे में धुत होकर व्यापारियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया, बाकायदा उक्त अधिकारी का वीडियो भी बनाया गया जो कि सोशल मीडिया में कल से लगातार वायरल हो रहा है, इस बीच आक्रोशित व्यापारियों को रेल विभाग के कई अधिकारियों एवं आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक ने बमुश्किल समझा बूझाकर शांत किया, इससे पूर्व व्यापारी उक्त अधिकारी की चिकित्सकीय जांच कराने पर अड़े हुए थे, जिन्हें उक्त अधिकारियों ने बमुश्किल शांत किया। मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने भी जब उक्त अधिकारी से बात करनी चाही तो वह बात करने की स्थिति में नहीं थे।

To Top