राष्ट्रीय

शातिर चोरों ने ज्वैलरी शोरूम की दीवार काटकर उड़ाये 8 करोड़ के हीरे और सोने के आभूषण……. फिल्मी स्टाइल में किस प्रकार दिया घटना को अंजाम, देखें पूरी रिपोर्ट

तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत को शातिर चोरों ने अंजाम देते हुए पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा कि लोग भी दातों तले उंगलियां दबा गये, हर कोई अपग्रेड हो रहा है पुलिस ने भी वर्तमान वैज्ञानिक युग में स्वयं को अपग्रेड किया है, वही चोर भी अब पीछे नहीं रहे हैं, आज चोर काफी आगे निकल चुके हैं। सबको पता है कि सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए उनकी पहचान हो जाती है। हालांकि मास्क का सहारा लेकर भी कई सारे चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। यह खबर अपने इंडिया से ही है। तमिलनाडु के वेल्लोर में चोरों ने बड़े शातिर तरीके से करोड़ों की चोरी को अंजाम दे दिया।

इतना सामान चोरी कर ले गए

बता दें कि लगभग 15 किलो सोने के आभूषण, जिनकी कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। साथ ही हीरे के आभूषण भी चोर चुरा ले गए हैं। वेल्लोर में जोस अलुक्कास शोरूम में बदमाशों ने बिल्डिंग के पिछले हिस्से में छेद करके वो दुकान में घुसे।

पहन रखा था मुखौटा

इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। दृश्यों में एक चोर को जानवरों वाला मुखौटा पहने देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को स्प्रे भी किया। गैंग ने स्प्रे से स्टोर के सभी 12 सुरक्षा कैमरों को रंग दिया। ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि चोरों के बारे में कोई जानकारी पुलिस ना जुटा पाए। चोरी का पता तब चला जब कर्मचारियों ने सुबह शटर खोला।

जांच में जुटी हुई है पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रेह हैं। पुलिस तेजी से इसपर काम कर रही है। और कुछ सुराग हाथ लगे भी हैं। जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। चार विशेष टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

To Top