उत्तराखण्ड

घरों में निमंत्रण देने के बहाने चोरी करने वाली शातिर महिला इस तरह चढ़ी पुलिस के हत्थे….. पढ़े विस्तृत खबर

लालकुआं। घरों में घुसकर धोखे से चोरी करने वाली शातिर महिला को कोतवाली पुलिस ने दबोच कर हवालात की हवा खिलायी।

वादिनी मंजू देवी पत्नी कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम-पाडलीपुर मोटाहल्दू द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 3 दिन पूर्व सायं के समय एक अज्ञात महिला द्वारा मुँह में मास्क लगाकर घर में आकर घर के अन्दर से 2000 रुपए व आधार कार्ड चोरी चले जाने की तहरीर दी। दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले को आईपीसी की धारा 380 के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम का गठन किया।
विवेचना के दौरान एक संदिग्ध महिला कु0 जसलीन कौर पुत्री मनोहर निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास आवास विकास सुभाषनगर हल्द्वानी प्रकाश मे आयी । जिसकी निशादेही पर पाटलीपुर मोटाहल्दू निवासी वादिनी के घर से चोरी किये गये 1500/- रु0 व आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हो गई।
जिस पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया।
लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध थाना हल्द्वानी, काठगोदाम व थाना मुखानी में भी पूर्व में आधा दर्जन चोरी के अभियोग पंजीकृत होना व जेल जाना प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला अत्यंत शातिर है तथा चोरी करने में माहिर है।
फोटो परिचय -लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला व पुलिस बल

To Top