लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रमुखता से सवाल उठाए। जिसमें सोने की खान कही जाने वाली गौला नदी से इस सत्र में 2 माह बीत जाने के बावजूद खनन निकासी पूरी तरह ठप रहने से हो रहे राजस्व के भारी नुकसान को देखते हुए अविलंब खनन रॉयल्टी कम करने को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया है। इसके अलावा लालकुआं विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास प्राधिकरण से मुक्त रखने के बावजूद प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बार-बार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नक्शा पास कराने के लिए दबाव बनाने के मामले में भी विधानसभा में सवाल उठाया है।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने सदन में उठाया गौला नदी समेत क्षेत्र का यह ज्वलंत मुद्दा…..
By
Posted on