उत्तराखण्ड

परिजनों के विश्वास पर खरी उतरी नैनीताल पुलिस, नाबालिक बालिका को किया सकुशल बरामद, परिजनों ने दिया दिल से आभार पढ़ें कहां का है मामला

घर के आंगन में खेलते हुए बालिका अचानक गायब हो गई तो रामपाल जाटव निवासी जयपुर खीमा दूध डेयरी हल्दूचौड़ ने चौकी हल्दुचौड में प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि मेरी पुत्री जो नाबालिक है ।आज सुबह घर से बिना बताए कही चली गयी है, और अभी तक लौट कर नही आई है,सभी मित्रो रिश्तेदारों तथा सभी संभावित जगहों में ढूंढने पर भी नही मिली। नैनीताल पुलिस ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनकी पुत्री को सकुशल ढूंढ लिया जायेगा,वह चिंतित न हो। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु आसपास के सभी CCTV फुटेज ,पूछताछ से प्राप्त सूचना और फोन के डेटा को खगालने के बाद ,कठिन प्रयास कर उपरोक्त गुमशुदा को हल्दूचौड़ के पास से सकुशल बरामद किया। हल्दुचौड पुलिस टीम ने विधिक कार्यवाही करते हुए नाबालिक को समझा कर उसके परिजन के सुपुर्द किया गया।पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों की स्थानीय ग्रामवासियो द्वारा सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

पुलिस टीम
1–उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड
2–का0 किशन नाथ
3– का0 प्रदीप पिलख्वाल

To Top