नैनीताल।
स्थानीय निकाय सामान्य 2024 के सम्पादन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) ने जनपद के समस्त निकायों में विभिन्न अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर), सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निग आफिसर) के पद पर आंशिक संशोधन करते हुये तैनाती की है।
जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने मुख्य उद्यान अधिकारी को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 60 का निर्वाचन अधिकारी सभासद नियुक्त किया है। उन्होंने तारा सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 19 से 24 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। राजेश कुमार सहायक अभियंता सिचाई खण्ड नैनीताल को वार्ड संख्या 11 से 15 तक का सहायक निर्वाचन अधिकारी, भरत सिंह सहायक अभियंता लघु सिचाई को वार्ड संख्या 1 से 4 तक, नवीन चन्द्र पाण्डे सहा.अभि. पी.एम.जी.एस.वाई सिंचाई खण्ड हल्द्वानी को वार्ड संख्या 5 से 7, नवीन चन्द्र त्रिपाठी सहा.अभि.ग्रा.नि.वि परिमण्डल नैनीताल को वार्ड संख्या 05 से 07, खण्ड शिक्षा अधिकारी भीमताल को वार्ड संख्या 1 से 5 तक सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की है।
मो. इमरान सहायक अभियंता जमरानी बॉंध को सहायक निर्वाचन अधिकारी के लिए आरक्षित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सामान्य निर्वाचन 2024 में तैनात सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियुक्त सभी अधिकारी सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
नैनीताल।
नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के आरक्षण पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा 22 दिसम्बर को प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दिये हैं कि वार्डो के आरक्षण पर प्राप्त शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी द्वारा 22 दिसम्बर को की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित निकायवार जनता से प्राप्त आपत्तियों की सूचना नियत तिथि से पूर्व कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।