उत्तराखण्ड

इस दिन हल्द्वानी में जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर गरजेंगे खनन व्यवसाई…. .. आंदोलन को लेकर एसडीएम से हुई यह बातचीत……

एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर मोटाहल्दू में धरने बैठे खनन व्यवसायियों से उप जिलाधिकारी ने की वार्ता बुधवार को हल्द्वानी में जबरदस्त प्रदर्शन का किया ऐलान

लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों का मोटाहल्दू में धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने आंदोलनकारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से बातचीत की तथा आश्वासन दिया की जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मोटाहल्दू में चल रहे धरने के दौरान धरना स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने आंदोलनकारियों से उनकी समस्याओं पर विस्तृत रूप से बातचीत की खनन व्यवसायियों ने कहा कि रॉयल्टी की दरें कम करने के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए मोटी रकम साढ़े 7 हजार रुपए निर्धारित कर दी है, जबकि बाजार में जीपीएस सिस्टम 12 सौ से 15 सौ तक का लगाया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में गाड़ियों की फिटनेस 14 सौ रुपये में की जा रही थी, वही फिटनेस अब 14 हजार 5 सौ रुपये में की जा रही है। खनन व्यवसायियों ने कहा कि उनका व्यवसाय सरकार की इन गलत नीतियों के चलते पूरी तरह अब चौपट हो चुका है, यदि अभिलंब उनकी सुध नहीं ली गई तो खनन कारोबारी उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।
खनन व्यवसायियों द्वारा आज जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में जानकारी दी है कि बुधवार को क्षेत्र के सैकड़ों खनन व्यवसाई अपनी विभिन्न ज्वलंत मांगों को लेकर हल्द्वानी में जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपेंगे।
धरना प्रदर्शन में समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह नयाल, धर्मेंद्र मेहरा, मोहन तिवारी, कैप्टन इंदर सिंह, नंदन नैनवाल, नवीन अंडोला, लक्ष्मी दत्त सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम लागू करने की मांग को लेकर धरना दे रहे खनन व्यवसायियों से वार्ता करते उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह

To Top