लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों का मोटाहल्दू में धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।
गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मोटाहल्दू में चल रहे धरने के तीसरे दिन प्रातः से दोपहर बाद तक खनन व्यवसायियों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक एक प्रदेश की रॉयल्टी नियम को राज्य सरकार लागू नहीं कर देती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा तथा धीरे-धीरे उक्त आंदोलन और वृहद रूप धारण करता रहेगा उन्होंने राज्य सरकार को आगाह किया कि समय रहते 10,000 से अधिक खनन व्यवसायियों की भावनाओं को देखते हुए रॉयल्टी की दरें कम की जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी सुचारू रूप से चल सके इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, स्वराज हिंद फौज के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। धरना प्रदर्शन में समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह नयाल, नफीस चौधरी, धर्मेंद्र मेहरा, मोहन तिवारी, कैप्टन इंदर सिंह, नंदन नैनवाल, नवीन अंडोला, लक्ष्मी दत्त, नवीन जोशी, अमित भट्ट, ब्रजेश कबडवाल सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
इधर डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल में आज खनन मामले को लेकर सुनवाई थी परंतु न्यायाधीशों के उपलब्ध नहीं होने के चलते अब यह सुनवाई गुरुवार को हो सकती है।
एक प्रदेश एक रॉयल्टी को धरना जारी….. हाईकोर्ट में अब होगी इस दिन सुनवाई…..
By
Posted on