पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है. ज़ी न्यूज समाचार चैनल द्वारा उत्तराखंड राज्य मैं ओपिनियन पोल किया है, जो 10 लाख लोगों की राय पर आधारित है. ज़ी न्यूज़ का कहना है कि इस ओपिनियन पोल के जरिए वोटर के मूड का सबसे सटीक आकलन हम आपके लिए पेश करेंगे. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधान सभा चुनावों के लिए तैयार है. ज़ी न्यूज़ ने सभी 5 चुनावी राज्यों में मतदाताओं के मूड का अनुमान लगाने के लिए ओपिनियन पोल किया है. उत्तराखंड और गोवा में जहां 14 फरवरी को मतदान होगा, वहीं पंजाब में 20 जनवरी को एक चरण में मतदान होगा. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. यूपी में 7 चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को मतदान होगा.
यहां देखें उत्तराखंड ओपिनियन पोल का लाइव अपडेटः
उत्तराखंड ओपिनियन पोल
बीजेपी : 33 सीटें
कांग्रेस: 35 सीटें
आप: 1 सीट
अन्य: 1 सीट
उत्तराखंड ओपिनियन पोल: किस जाति ने किसके लिए वोट किया
कांग्रेस(%) जाति/समुदाय भाजपा(%)
43 ब्राह्मण 57
40 ठाकुर 60
33 ओबीसी 67
84 मुस्लिम 16
62 SC 38
जाति और समुदाय के आधार पर उत्तराखंड का ओपिनियन पोल
जाति और समुदाय के आधार पर भी उत्तराखंड की जनता बंटी हुई दिखाई दी. राज्य में ब्राह्मण वोट बैंक पर भाजपा की मजबूत पकड़ दिखाई दी. यहां 43 फीसद ब्राह्मणों ने कांग्रेस तो 57 फीसद ने भाजपा पर भरोसा जताया. वहीं, 40 फीसद ठाकुरों ने कांग्रेस तो 60 फीसद ने भाजपा पर भरोसा जताया. 33 फीसद ओबीसी ने कांग्रेस को, तो 67 फीसद ने भाजपा के पक्ष में वोट किया. 84 फीसद मुस्लिमों ने कांग्रेस के पक्ष में और 16 फीसद ने भाजपा के पक्ष में वोट किया. अनुसूचित जाति वर्ग में 62 फीसद ने कांग्रेस और 38 फीसद ने भाजपा के पक्ष में वोट किया.
उत्तराखंड में सबसे अहम मुद्दा क्या ?
ओपिनिय पोल में चुनावी मुद्दों पर 23% लोगों ने बेरोजगारी, 14% ने भूमि कानून, 13% ने पलायन, 21 % ने बिजली/पानी/सड़कें, 10% ने हेल्थ केयर और 9% लोगों ने अन्य मुद्दा उठाया.
उत्तराखंड ओपिनियन पोल: सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा
बेरोजगारी: 23%
भूमि कानून: 14%
पलायन: 13%
बिजली/पानी/सड़कें: 21%
स्वास्थ्य देखभाल: 10%
अन्य मुद्दे: 9%
उत्तराखंड में PM पद पर जनता की पसंद
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पहली पसंद पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उन्हें 79% लोगों ने पसंद किया है. वहीं, राहुल गांधी के प्रति 14%, अरविंद केजरिवाल को 2%, योगी आदित्यनाथ को 1% और अन्य के प्रति 4% लोगों ने अपनी पसंद जाहिर की है.
कांग्रेस को 35 और भाजपा को 33 सीटें मिल सकती हैं
उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स्ड के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को (33-37) 35 और भाजपा को (31-35) 33 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है.
गढ़वाल में किसके खाते में कितना वोट प्रतिशत
गढ़वाल रीजन की 41 सीटों पर भाजपा के हिस्से में 43 तो कांग्रेस के खाते में 38 प्रतिशत वोट शेयर रहा. वहीं, आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 14 और अन्य दलों के खाते में 5 प्रतिशत वोट शेयर आए हैं.
गढ़वाल में किसे कितनी सीट
गढ़वाल में भाजपा के खाते में 22-24 (23) सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस यहां भाजपा से पीछे है, कांग्रेस को 15-17 (16) सीटें मिलती दिख रही हैं. आप और अन्य को एक-एक सीट मिल सकती है. पूरे राज्य की बात करें तो भाजपा को 31-35 (33) सीट, कांग्रेस को 33-37 (35), आप को 0-2 (1) और अन्य को 0-1 (1) सीट मिल सकती है.
गढ़वाल में सीएम की पसंद पर जनता का मत
गढ़वाल में पसंदीदा सीएम की रेस में 43% के साथ हरीश रावत सबसे आगे हैं. वहीं, पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में 23% लोगों ने वोट किया है. इसके बाद अनिल बलूनी 17% और सबसे पीछे 08% के साथ कर्नल अजय कोठियाल (आप) हैं.
कुमाऊं की 29 सीटों पर किसको कितने प्रतिशत वोट?
कुमाऊं की 29 सीटों पर वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस 42 के साथ सबसे आगे है. इसके बाद भाजपा के खाते में 38, आप के खाते में 10 और अन्य के खाते में 10% वोट शेयर आता दिखाई दे रहा है.
कुमाऊं में किसको कितनी सीटें ?
अब बात कुमाऊं की करें तो यहां भाजपा को 9-11 (10) सीटें मिली हैं. यहां कांग्रेस 18-20 (19) सीटों के साथ सबसे आगे है. वहीं आप और अन्य को 0-1 (0) सीट मिल सकती है.
कुमाऊं में सीएम पद पर जनता की पसंद
कुमाऊं में सीएम पद पर जनता ने सबसे ज्यादा हरीश रावत पर भरोसा जताया है. उन्हें 41%, पुष्कर सिंह धामी (भाजपा) को 26%, अनिल बलूनी (भाजपा) को 14%, कर्नल अजय कोठियाल (आप) 10% और अन्य के लिए 9% लोगों ने वोट किया है.