उत्तराखण्ड

गौला एवं नंधौर नदियों में लगे वाहनों में उपखनिज का वजन पूर्व की भांति करने के हुए आदेश…

देहरादून। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा गौला एवं नंधौर नदी से उप खनिज का वजन पूर्व की तरह करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले शिष्टमंडल के बाद एक्शन में आए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
पत्र दिनांक 17.12.2025 (प्रति संलग्न) के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्त पत्र में उल्लिखित अनुरोध के कम में गौला एवं नंधौर नदियों में लगे वाहनों के वजन इत्यादि हेतु पूर्व की व्यवस्था के अनुरूप राजस्व हित में उपखनिज निकासी को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से शासन को भी ससमय अवगत कराने का कष्ट करें।

To Top