उत्तराखण्ड

गंभीर रूप से अस्वस्थ पत्रकार की मां को ऑक्सीजन सिलेंडर न देने पर पीएचसी लालकुआं के खिलाफ लोगों में आक्रोश……………..

लालकुआं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना करने पर क्षेत्र वासियों ने कड़ी नाराज की जाहिर की, बाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अस्वस्थ महिला को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।
यहां लालकुआं निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल की 80 वर्षीय माता श्रीमती गीता देवी जी का स्वास्थ्य विगत कई दिनों से खराब चल रहा है। आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाने की आवश्यकता पड़ गई। इस दौरान निजी वाहन में बड़ा सिलेंडर ना आने की वजह से छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ गई। जिस पर एनयूजे-आई के महामंत्री पत्रकार मुकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 सीमा आर्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए उन्हें फोन किया। जिस पर डाॅ0 सीमा आर्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध ना होने की बात कही। जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 स्वेता भंडारी को अपनी परेशानी बताई और छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही क्षेत्रीय विधायक डाॅ0 मोहन सिंह बिष्ट से भी बात की। जिस क्षेत्रीय विधायक व एसीएमओ ने संज्ञान लेते हुए संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 सीमा आर्या सिलेंडर मुहैया कराने के निर्देश दिए इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौजूद छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उन्हें दिया गया। तब कहीं जाकर मरीज को हायर सेंटर ले जाया गया।
कहा जाता है कि डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं, लेकिन यहां डाक्टर की लापरवाही कहें या हठधर्मिता जिसके कारण मरीज को हायर सेंटर ले जाने में लगभग आधा घंटे से अधिक का विलम्ब हुआ।
जिसको लेकर क्षेत्र के तमाम पत्रकारों और लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ0 सीमा आर्या की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

To Top