स्टोन क्रेशरों पर अत्यंत कम भाड़ा देने का आरोप लगाते हुए खनन व्यवसायियों द्वारा गत दिवस से शुरू की गई हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सभी गौला निकासी गेटो में खनन व्यवसायियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।
लालकुआं गौला निकासी गेट में प्रातः से ही खनन व्यवसाई एकत्रित हो गए थे, जिन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक स्टोन क्रेशर संचालक उनकी मांगों को पूरा नहीं करते तब तक खनन व्यवसाई हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे भी स्टोन क्रेशरो द्वारा दिए जा रहे इस रेट में खनन व्यवसायियों को कुछ नहीं मिलने वाला। इससे बेहतर तो यही है कि वह अपने वाहन घरों में ही खड़ा कर दें। उन्होंने कहा कि यदि स्टोन क्रेशर संचालक संचालकों ने अभिलंब उनकी मांगों को नहीं माना तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। खनन व्यवसायियों को संबोधित करने वालों में लालकुआं गौला निकासी गेट के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, संरक्षक वीरेंद्र दानू, लवली गिल, हरीश सुयाल, तारा नेगी, देवकीनंदन पन्त चामू राणा, कमल मिश्रा, दीवान सिंह सहित भारी संख्या में खनन व्यवसायियों ने राज्य सरकार से मांग की कि अविलंब गौला नदी की रॉयल्टी के रेट खनन पट्टों के रेट के समकक्ष किए जाएं। अन्यथा खनन पट्टों के रेट भी गौला खनन रॉयल्टी के बराबर करें। यदि सरकार द्वारा इस प्रकार का दोहरा मापदंड जारी रखा तो खनन व्यवसाई सरकार के खिलाफ भी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।
इधर पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी और खनन व्यवसाई हेम चंद्र दुर्गापाल ने मोटाहल्दु में खनन व्यवसायियों की बैठक कर आवश्यक रणनीति तय की। साथ ही यह भी कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक गौला नदी के सभी निकासी गेटो से खनन सामग्री व्यवसाई नहीं लाएंगे। तथा शनिवार को लालकुआं में शहीद स्मारक स्थल से जुलूस निकालकर लालकुआं तहसील में प्रदर्शन किया जाएगा। एवं खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने कहा है कि स्टोन क्रेशरो द्वारा खनन व्यवसायियों को उचित रेट न देने तथा सरकार द्वारा गौला नदी की खनन रॉयल्टी अत्यधिक बड़ा देने के विरोध में लालकुआं और हल्द्वानी डिवीजन के खनन व्यवसाई शनिवार की प्रातः लालकुआं में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सक्षम अधिकारी को ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक खनन व्यवसायियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
फोटो परिचय- भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर लालकुआं गौला निकासी गेट में प्रदर्शन करते खनन व्यवसाई
भाड़े के रेट बढ़ाने एवं रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर खनन व्यवसायियों का फूटा गुस्सा, कल होगा लालकुआं में जबरदस्त जुलूस प्रदर्शन
By
Posted on