उत्तराखण्ड

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली लालकुआं हाईवे के फ्लाईओवर के डिवाइडर पर चढ़कर लटकी… मां अवंतिका की कृपा से बड़ी दुर्घटना होने से टली… देखें वीडियो…

लालकुआं। हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर से ओवरलोड गन्ने लेकर लेकर किच्छा को जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से हुई हल्की टक्कर के बाद उक्त ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली लालकुआं-काशीपुर फ्लाईओवर पर डिवाइडर में चढ़ गई, सौभाग्य से उक्त ट्रैक्टर ट्राली नीचे नहीं गिरी, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। हाईवे के डिवाइडर में लटके ट्रैक्टर को देखकर क्षेत्रवासियों का कहना ताकि सामने मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर होने के चलते मां अवंतिका की कृपा से उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली फ्लाईओवर से नीचे नहीं गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की प्रातः लगभग 9:30 बजे हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर से ओवरलोड गन्ने लेकर जा रहा था जैसे ही वह अवंतिका कुंज देवी मंदिर के सामने स्थित फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक का ट्रैक्टर में झोंका लग गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली फ्लाईओवर के डिवाइडर में चढ़कर नीचे को लटक गया। बीच फ्लाईओवर में ट्रैक्टर ट्रॉली के फंस जाने के चलते जाम की स्थिति हो गई और देखते ही देखते दोनों ओर जबरदस्त जाम लग गया, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह जाम खुलवाया, इस दौरान यातायात वनवे रहा, और पुलिस कर्मियों को काफी देर दौड़ भाग करनी पड़ी। दोपहर को 12 बजे क्रेन मंगा कर ट्रैक्टर ट्राली को डिवाइडर से उतारा गया, तथा उसमें ठीक प्रकार गन्ने लगाए गए, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। दोपहर 12:30 बजे बजे पूरी तरह यातायात सुचारू हो सका।

To Top