उत्तराखण्ड

एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पप्पू पैंथर को साइम इलेवन ने बुरी तरह रौंदा… देखें वीडियो…

लालकुआं। यहां प्रगति मैदान में आयोजित एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पप्पू पैंथर क्रिकेट क्लब 25 एकड़ को साइम इलेवन लालकुआं ने मात्र 10 ओवर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत कर खूब वाह-वाही लूटी, इस दौरान साइम ने हरफनमौला प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।
यहां प्रगति मैदान (डॉर्बी फील्ड) में आयोजित एलपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के भव्य आयोजन का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने फीता काटकर किया, इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे थे। उद्घाटन मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पप्पू पैंथर क्रिकेट क्लब 25एकड़ ने 18 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। इसमें हेमू के 19 रन जबकि देबू ने 17 रन का योगदान दिया, इस मौके पर मोहसिन ने तीन विकेट लिए। जबकि इसके जवाब में साइम इलेवन लालकुआं की टीम ने मात्र 10 ओवर में 113 रन बनाकर पहला मुकाबला अपने नाम किया। साइम ने 52 रन जबकि कार्तिक रजवार ने 38 रन का योगदान दिया।
फोटो परिचय- एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी व अन्य

To Top