लालकुआं। रेल विभाग रामनगर से कासगंज तक के लिए पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है। ट्रेन में 12 से 14 कोच होंगे। 30 सितंबर से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन के चलने से लालकुंआ से आगमन करने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलने जा रही है। रामनगर से अभी तक बरेली के लिए किसी ट्रेन का संचालन नहीं था। रेलवे ने रामनगर के लोगों को नई सौगात दी है। रेलवे ने 30 सितंबर से कासगंज के लिए ट्रेन नंबर 55308 चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। लाल कुआं के स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह ने बताया कि ट्रेन पहली बार शुरू हो रही है। ट्रेन रामनगर से सुबह 4.40 पर कासगंज के लिए रवाना होगी। जो काशीपुर, बाजपुर, लालकुंआ, किच्छा, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली, बदायूं, ऊझानी होते हुए उत्तर प्रदेश के कासगंज तक जाएगी। दिन में डेढ़ बजे ट्रेन कासगंज पहुंचेगी। इसके बाद कासगंज से ट्रेन संख्या 55307 रामनगर के लिए दिन में कुछ देर बाद 1.40 पर चलेगी। रात 10.10 बजे ट्रेन रामनगर पहुंचेगी। रूट वही रहेगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पहले यह ट्रेन काशीपुर तक चलती थी। अब इस ट्रेन की सुविधा रामनगर के लोगों को भी मिलेगी।
