उत्तराखण्ड

भीमताल में दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज की बस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की बात सुनकर लोग हुए आश्चर्यचकित…………….. पढ़ें घायलों की सूची………………. इस संस्थान की छात्र-छात्राएं थी सवार……….. मृतकों और घायलों को इतनी संस्थाएं देगी आर्थिक सहायता……………..

हल्द्वानी। भीमताल के समीप आमडाली के पास रोडवेज की बस पैराफिट से टकराकर जैसे ही खाई में गिरी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस की छत अलग होते ही यात्री इधर-उधर छिटक कर गिरने लगे। कुछ लोग गाड़ी की सीटों के बीच में फंस गए।
मंजर इतना दर्दनाक था कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग स्थिति को देखकर सहम गए। वहीं, हादसे का शिकार हुए कुछ यात्री खाई में बेसुध पड़े हुए थे और जिन्हें थोड़ी होश थी वे दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी हल्द्वानी के कठघरिया निवासी संजय भट्ट ने घटना का हाल सुनाया।
संजय ने बताया कि वह अपनी निजी कार से एक परिचित को हर्तोला से एसटीएच दिखाने ला रहा था। हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस के थोड़ा ही पीछे उनकी कार थी। उन्होंने बताया कि भीमताल से आगे आमडाली के पास अचानक बस अनियंत्रित होती दिखी और पैराफिट से टकराते हुए खाई में लुढ़कती हुई चली गई। पैराफिट के बाद बस खाई में एक बड़े पेड़ से टकराई और उसके बाद नीचे चली गई।
बस जिस तेजी से खाई में जा रही थी, उसी तेजी से उसमें सवार यात्रियों की चीखें भी बढ़ रही थीं। अंत में जाकर बस खाई में एक संकरे स्थान में जाकर ठहर गई। इस दौरान लगे झटके के बाद भी कुछ लोग छिटक कर झाड़ियों में जा गिरे।
घटना होते ही स्थानीय ग्रामीण और पास से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने रुककर पहले पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। राहत आने की प्रतीक्षा किए बगैर ही लोग खाई में उतर गए। हल्द्वानी निवासी संजय ने बताया कि उनके परिचित अस्वस्थ थे, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए पहले यात्रियों को खाई से निकालने में मदद की उसके बाद एसटीएच पहुंचकर उपचार करवाया।
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस में राजकीय नर्सिंग कालेज पिथौरागढ़ के 20 छात्र-छात्राएं सवार थे। बताया जा रहा है हादसे में तीन छात्र घायल हुए हैं, जबकि अन्य को हल्की चोट पहुंची है।
सभी छात्र-छात्राएं संस्थान में शीतकालीन अवकाश के चलते अपने घरों को लौट रहे थे। पिथौरागढ़ राजकीय नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएं बुधवार प्रात: पांच बजे रोडवेज स्टेशन से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार होकर अपने घरों को रवाना हुए।
बताया जा रहा है भीमताल के पास आमडाली के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। नर्सिंग कालेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार अधिकांश छात्र-छात्राएं भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों के थे।
इनमें मनीष सिंह रावत, दीक्षा प्रकाश, भूमिका, दीक्षा बिष्ट, नेहा लमगड़िया, रिया चौबे, हर्षिता बोनाल, भारती सिंह, अक्षिता गिरि, कोमल आर्या, निधि पुरी, गीतांजली, कल्पना रावत, ममता जोशी, अंकिता, वंशिका, सुमन, निशा, रंजना, ज्योति बिष्ट आदि शामिल थे। कालेज प्रशासन के अनुसार बस में सवार सभी छात्र-छात्राओं के स्वजन से वार्ता कर ली गई है। हादसे में अधिकांश छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें पहुंची हैं, जबकि कोमल आर्या, मनीष रावत व निधि को गंभीर चोट लगी है।
इधर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा ₹5 लाख जबकि सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹3 लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को ₹15- ₹25 हजार दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के साथ ही सरकार के स्तर से उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर करने के भी निर्देश दिए।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल ने तत्काल पुलिस / अन्य राहत बचाव दल को मौके पर किया रवाना, स्थानीय लोगों की मदद से बचाई 26 घायल यात्रियों की जान
भीमताल क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस और अन्य राहत बचाव दल को मौके पर भेजा गया।
पुलिस फोर्स ने तुरंत रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया और स्थानीय लोगों की मदद से 26 घायल यात्रियों की जान बचाई।
घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
एसएसपी नैनीताल ने घटना का गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पुलिस बल द्वारा त्वरित रेस्क्यू एवम स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए साहसिक सहयोग की सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में ये चेहरे लड़ेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव................. यह रही चुनाव और प्रत्याशियों की लेटेस्ट अपडेट.................

घायलों की संख्या -26
मृतकों की संख्या- 04

1- गंगा धामी पत्नी खड़क सिंह निवासी उपरोक्त उम्र करीब 48 वर्ष।
2- खड़क सिंह पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला उम्र 55 करीब वर्ष।
3- सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ उम्र करीब 58 वर्ष।
4- दक्ष पंत पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़ उम्र 6 वर्ष।

To Top