लालकुआं। गुर्जर द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में की जा रही जुताई को वन विभाग की टीम ने विफल कर दिया, आज दिनांक 06.12.2024 को हिमांशु बागरी, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा जारी आदेशों के क्रम में सन्तोष कुमार पन्त, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सितारगंज उप वन प्रभाग, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के निर्देशन में रनसाली वन क्षेत्र के अन्तर्गत रनसाली द्वितीय वीट, आरक्षित वन क्षेत्र रनसाली कक्ष 3ब में गुजर द्वारा किये जा रहे अप्राधिकृत अध्यासन के प्रयास के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर सीज किया गया। आज दिनांक 06.12.2024 को प्रातः मुखविर खास वन कर्मियों को सूचना दी कि गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में ट्रैक्टर से हैरो कर जुताई की जा रही है, सूचना पर रनसाली वन क्षेत्र के वन अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हूए मौके पर पहूॅचे वन टीम को देख उक्त गुजर मौके से ट्रैक्टर भगा कर पहसैनी गॉव में ले गया, वन अधिकारियों द्वारा मौके की कार्यवाही कर ट्रैक्टर के सम्बन्ध में पड़ताल की गई तो पता चला की पहसैनी गॉव में किसी घर में गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन ने ट्रैक्टर खड़ा किया गया है, तुरन्त मौके पर पहुॅचे तो ग्राम पहसैनी में राजेन्द्र सिंह राणा के घर पर एक ट्रैक्टर बरामद पाया जिसे उक्त व्यक्ति द्वारा गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन का ही होना बताया। जिस पर कार्यवाही करते हूए एक महिन्द्रा 265 DI XP Plus ट्रैक्टर रंग लाल को अपनी अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन के विरुद्व भारतीय वन (उत्तरांचल संसोधन 2001) अधिनियम 1927 की धारा 26(1)(ज) की कार्यवाही पर धारा 52 के तहत एक महिन्द्रा 265 DI XP Plus ट्रैक्टर रंग लाल को जफ्त कर विधिक कार्यवाही गतिमान हैै।
बरामद वाहन- एक महिन्द्रा 265 DI XP Plus ट्रैक्टर रंग लाल
वन टीम-
- श्री महेन्द्र सिंह रैकुनी, वन क्षेत्राधिकारी, रनसाली
- श्री रामसिंह रावत, वन दरोगा
- श्री नन्दकिशोर पाण्डे, वन दरोगा
- श्री भाष्कर जोशी, वन वीट अधिकारी
- श्री भूपेन्द्र कुमार, वन वीट अधिकारी
- श्री अमन कुमार, वन वीट अधिकारी
- श्रीमती गीता, वन वीट अधिकारी
- श्री नरेन्द्र पाण्डे, वन वीट अधिकारी