उत्तराखण्ड

रजत जयंती पर पीएम मोदी का पहाड़ी में उद्बोधन पहाड़ के दिलों को छू गया… यह दे गए सौगात…

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर पर पहाड़ी टोपी, चेहरे पर मुस्कान, और जुबान पर गढ़वाली-कुमाऊनी के शब्दों के उच्चारण से संबोधन करना हर एक के दिलों को छू गया, मोदी के संबोधन के वक्त मंच से सिर्फ भाषण नहीं, पहाड़ का दिल बोल रहा था।
प्रधानमंत्री ने कहा देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भै बंधु, दीदी, भुलियों, दाना सयानो, आप सबू तई म्यारू नमस्कार। और देखिए, शब्दों की यह मामूली-सी पंक्ति भी तालियों में तब्दील हो गई। क्योंकि लोग भाषण नहीं, अपनापन सुन रहे थे। राजनीति में बहुत लोग वादे करते हैं, पर भाषा में उतरकर जनता से जुड़ने का प्रयास दुर्लभ होता है।
यह वही क्षण था जब जनता को लगा दिल्ली से आया नेता भी पहाड़ का पानी और मिट्टी समझने लगा है।
मोदी ने अपने भाषण में हरेला, फुलदेई, भिटोली, नंदा देवी, जौलजीबी, देवीधुरा मेले, और यहां तक कि दयारा बुग्याल के बटर फेस्टिवल तक का ज़िक्र किया।
ये सिर्फ नाम नहीं थे, ये लोक संस्कृति की स्वीकृति थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि “यह उपलब्धि राज्य की जनता की लगन, मेहनत और संघर्ष का परिणाम है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और राज्य सरकार की विकासपरक नीतियों के चलते आज उत्तराखंड नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जहाँ 25 वर्ष पहले राज्य का बजट मात्र ₹4,000 करोड़ रुपये था, वहीं आज यह बढ़कर ₹1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
बिजली उत्पादन चार गुना और सड़कों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। पहले जहाँ छह महीने में लगभग 4,000 यात्री हवाई मार्ग से आते थे, आज यह संख्या एक दिन में ही 4,000 से अधिक हो गई है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है — जहाँ राज्य में कभी केवल एक मेडिकल कॉलेज था, आज यहाँ 10 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या में भी 10 गुना वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड” विश्वभर में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, जागेश्वर और आदि कैलाश जैसे तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने इस वर्ष केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की भी सराहना की, जो राज्य की भक्ति भावना और अर्थव्यवस्था दोनों को सशक्त बनाता है।
उत्तराखंड के विकास को नई गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹8,140 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया तथा राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।

To Top