उत्तराखण्ड

सुप्रीमकोर्ट में बनभूलपुरा सुनवाई में संभावित फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन और रेलवे ने की है यह तैयारी… देखें वीडियो…

हल्द्वानी। उच्चतम न्यायालय में हल्द्वानी के वनभूलपुरा अतिक्रमण मामले को लेकर 2 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में संभावित फैसले को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर सुरक्षा को जहां पुख्ता किया है, वहीं रेलवे ने भी अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले में बाइट दी गई है, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी का ब्यौरा प्रस्तुत किया है।

रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी की सख्त हिदायत—कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी कोई ढिलाई

121 लोगों पर उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान—दंगा भड़काने का इरादा हुआ तो सीधे जाएंगे सलाखों के पीछे
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र—“भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर होगी कड़ाई से कार्यवाही

शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस—चिन्हीकरण जारी, एक्शन लगातार

   *दिनांक 02.12.2025* को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय हेतु तिथि नियत है, निर्णय के उपरांत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी* के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के साथ ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इसी क्रम में आज दिनांक 01.12.2025 को एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा व एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यापक चैकिंग अभियान चलाकर 121 उपद्रवी लोगों के विरुद्ध 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्यवाही, तथा 21 लोगों को जिसमें से अधिकांश द्वारा बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में भी थाने में आगजनी तथा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था, इनके द्वारा वर्तमान में भी लोगों को एकत्र कर दंगा भड़काने का प्रयत्न करने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत चिन्हीकरण कर धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया है।

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर जारी रहेगी कार्यवाही,

  *SSP NAINITAL* ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा, पूर्व में दंगे में शामिल, लोगों को भड़काने वाले तथा आदतन उपद्रवियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सोशल मीडिया में भी पुलिस की पैनी नजर

    *नैनीताल पुलिस* हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से *भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
To Top