उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आज से कल तक होने वाली भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी…….

हल्द्वानी आज रात से कल तक नैनीताल जनपद में होने वाली भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है भारी बारिश के चलते काठगोदाम से भवाली एवं भीमताल मार्ग पर लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाओं के कारण कई स्थानों पर मलवा आने से मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है।
प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं और मार्ग को सुचारु करने का निरंतर प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू में ग्राम प्रधान की इस सीट ने थामी सांसें……… मात्र दो वोट से विजई हुए यह ग्राम प्रधान………

आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि यदि अत्यावश्यक न हो तो आज रात्रि इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें।

👉 आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
नैनीताल पुलिस 24×7 आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

To Top