उत्तराखण्ड

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई की शुरुआत, 3 तस्करों के खिलाफ की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई….. पढ़ें कौन है यह शातिर

ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस ने 03 अपराधिरियों को धारा-3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
दिनाँक—12.05.2022 को ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत अवैध मादक पदार्थों/ चोरी के अपराधों में लिप्त 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 3/4 गुंडा अधिनियम की कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गयी। जिनका विवरण व अपराधिक इतिहास निम्नवत है—

यह भी पढ़ें 👉  पहली बार हल्दूचौड़ पहुंचे सीएम धामी को लालकुआं विधानसभा के इस सबसे महत्वपूर्ण मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन

1- रिजवान उर्फ गनी पुत्र मो0 राशिद निवासी ला0न0 13 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष

(i)-एफ0आई0आर0नं0-13/19 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)
(ii)- एफ0आई0आर0नं0-29//22 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल में महिला तीमारदार से युवक ने की छेड़छाड़…. मचा हड़कंप…..

2- अजीममुसान उर्फ अन्ना पुत्र हबीबनूर निवासी ख्वाजा कालौनी बड़ी रोड़ इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष

(i)-एफ0आई0आर0नं0-398/21 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट, PS—BNP (NTL)
(ii)-एफ0आई0आर0नं0-250/21 धारा-29 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)
(iii)-एफ0आई0आर0नं0-304/19 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग मामले की सरकार कराएगी जांच…… देखें वीडियो इस तरह बाल-बाल बचे श्रद्धालु……

3- रोहित कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड़ नं0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र-21 वर्ष
(i)-एफ0आई0आर0नं0-08/21 धारा-380/457/411 भादवि PS—BNP (NTL)
(ii)-एफ0आई0आर0नं0-228/21 धारा-380/457/411 भादवि PS—BNP (NTL)
(iii)-एफ0आई0आर0नं0-21/22 धारा-380/457/411 भादवि PS—BNP (NTL)

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top