उत्तराखण्ड

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई की शुरुआत, 3 तस्करों के खिलाफ की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई….. पढ़ें कौन है यह शातिर

ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस ने 03 अपराधिरियों को धारा-3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
दिनाँक—12.05.2022 को ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत अवैध मादक पदार्थों/ चोरी के अपराधों में लिप्त 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 3/4 गुंडा अधिनियम की कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गयी। जिनका विवरण व अपराधिक इतिहास निम्नवत है—

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पत्नी से बार-बार पिटने के बाद पति ने पुलिस में जाकर कराया मुकदमा दर्ज……………. इस कारण पीटती है पत्नी…………………

1- रिजवान उर्फ गनी पुत्र मो0 राशिद निवासी ला0न0 13 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष

(i)-एफ0आई0आर0नं0-13/19 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)
(ii)- एफ0आई0आर0नं0-29//22 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

2- अजीममुसान उर्फ अन्ना पुत्र हबीबनूर निवासी ख्वाजा कालौनी बड़ी रोड़ इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष

(i)-एफ0आई0आर0नं0-398/21 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट, PS—BNP (NTL)
(ii)-एफ0आई0आर0नं0-250/21 धारा-29 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)
(iii)-एफ0आई0आर0नं0-304/19 धारा-8/21 एनड़ीपीएस एक्ट PS—BNP (NTL)

यह भी पढ़ें 👉  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस विधायक के घर में जाकर की जबरदस्त फायरिंग…………….. वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप………….. कई थानों की पुलिस मौके पर…………… स्थिति तनावपूर्ण…………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………….

3- रोहित कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड़ नं0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र-21 वर्ष
(i)-एफ0आई0आर0नं0-08/21 धारा-380/457/411 भादवि PS—BNP (NTL)
(ii)-एफ0आई0आर0नं0-228/21 धारा-380/457/411 भादवि PS—BNP (NTL)
(iii)-एफ0आई0आर0नं0-21/22 धारा-380/457/411 भादवि PS—BNP (NTL)

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top