उत्तराखण्ड

पुलिस-अधिवक्ता मारपीट मामले में नहीं थम रहा अधिवक्ताओं का असंतोष, वकील आज पुनः करेंगे जजी कोर्ट में समीक्षा बैठक

लालकुआं। बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अधिवक्ता और पुलिस में हुई मारपीट का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। जबकि गत दिवस हल्द्वानी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधी मण्डल ने अध्यक्ष योगेन्द्र चुफाल के नेतृत्व में अधिवक्ता एसडी जोशी के साथ बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी पर मारपीट और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से मुलाक़ात की। जिसमें बार एसोसिएशन द्वारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज करने तथा पुलिस द्वारा अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज की गई रिपोर्ट को भी निरस्त करने की माँग की है। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 7 दिन के भीतर मामले की विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। आज प्रातः पहाड़ वार्ता को अधिवक्ता मन्नू तुलेरा ने बताया कि अधिकांश अधिवक्ताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा नहीं है, साथ ही अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस अधिकारी 7 दिन का समय मामले को दबाने के उद्देश्य से ले रहे हैं। आज पुनः अधिवक्ता उक्त प्रकरण को लेकर आवश्यक विचार विमर्श न्यायालय में जाकर करेंगे। तथा आंदोलन की रूपरेखा भी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का पुलिस उत्पीड़न सार्वजनिक रूप से किया गया है। जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

To Top