उत्तराखण्ड

प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लालकुआं बाजार में छापामारने पहुंचे तो…… पढ़ें क्या हुआ उसके बाद

लालकुआं। प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से चलाये गये अभियान में दर्जनों दुकानों में छापा मारते हुए तलाशी की गई साची दर्जन भर लोगों का चालान भी किया इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की छापेमारी टीम ने संयुक्त रूप से नगर में पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें सबसे पहले उक्त अभियान दल के सदस्य गौला रोड वाली मार्केट में पहुंचे, जहां दुकानों में प्लास्टिक एवं पॉलीथिन की तलाश में छापेमारी की गई, तथा फल एवं ठेले वालों को भी रोक कर उनकी जांच की गई, इस दौरान सभी को हिदायत देते हुए कहा कि पहले दिन मात्र 100 रुपये का चालान काटा जा रहा है, यदि भविष्य में भी उनके यहां पॉलीथिन या प्रतिबंधित प्लास्टिक पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौला रोड के बाद उक्त दल मुख्य बाजार में पहुंचा यहां भी दर्जनभर दुकानदारों का चालान किया गया। अभियान दल में कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी, नगर पंचायत के लिपिक दीप लोहनी, मनोज बर्गली, सोनू भारती, श्रीपाल और विजय कुमार सहित भारी संख्या में तीनों विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं बाजार में पॉलिथीन की तलाश में छापेमारी करते अभियान दल के सदस्य

To Top