उत्तराखण्ड

पुलिस और एसओजी ने नशा तस्करों का नेटवर्क किया ध्वस्त:- धौलाखेड़ा के पास हाईवे में भारी मात्रा में नशे की खेप की जप्त…….. देखें वीडियो……

हल्द्वानी। पुलिस की भारी सख्ती के बावजूद नशे के सौदागर देवभूमि में ड्रग्स एवं नशे के इंजेक्शन पहुचाने से बाज नहीं आ रहे हैं, भले ही पुलिस इन तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, इसके बावजूद नशा तस्कर अपने मंसूबे पूरे करने के लिए भारी प्रयास में लगे हुए हैं, यहां
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” पर SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का एक्शन मोड

SOG/हल्द्वानी पुलिस नशे पर प्रहार, नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त अलग अलग मामलों में 02 नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे

240 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद

  *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के क्रम में सख्त रुख अपनाते हुए जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
  इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र* व *क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण में *एसओजी प्रभारी श्री हरपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव  के नेतृत्व में संयुक्त गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 15.09.2025 को 02 अभियुक्तों को 240 इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार* किया गया।

पुलिस टीम द्वारा चौकी मण्डी क्षेत्रान्तर्गत धौलाखेड़ा पास चैकिंग के दौरान *स्कूटी संख्या UK04AB 6899 को चैक किये जाने पर 02 तस्करों के कब्जे से 240 अवैध नशीले इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार* किया है। उक्त के विरुद्ध  धारा- 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

गिरफ्तारी-
1- मौहम्मद अजहर पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 29 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिलान नैनीताल उम्र 19 वर्ष,
2- शाहजेब उर्फ शानू पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड नं0 29 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 33

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के श्री रामकृष्ण धाम आश्रम कटघरिया में नवरात्र पर होगा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन………

बरामदगी का विवरण-
120 अदद Buprenorphine hydrochloride Injection IP 2ml व काली पन्नी में 120 Pheniramine maleate Injection 10 ml Vial Avil
कुल- 240 नशीले इंजेक्शन

गिरफ्तारी टीम-

1 निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी
2 उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी चौकीं मंडी
3 हे0का0 संजीत राणा – ANTF/SOG
4 का0 भूपेन्द्र जेस्टा एसओजी
5 का0 संतोष बिष्ट एसओजी
6 का0 अरुण राठौर एसओजी
7 का0 ललित मेहरा हल्द्वानी कोतवाली
8 का0 अमर सिंह
9 का0 राजेन्द्र जोशी ANTF

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में महिला के साथ पति, ससुर और दो देवरों ने किया दुष्कर्म…….

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad
To Top