आज 18.02.2022 को डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा सीओ ट्रैफिक, हल्द्वानी क्षेत्र के सहायक संभागीय अधिकारी, यातायात प्रभारी तथा थाना प्रभारियों तथा टेंपो यूनियन के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित प्रभारियों को कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए:–
- टेंपो/ई-रिक्शा चालकों द्वारा निर्धारित किए गए रूट तथा मार्गो पर लगी पट्टी पर ही परिवहन किया जाए।
2.टेंपो यूनियन से समन्वय बनाकर एक प्रभावी प्रबंध योजना बनाई जाएगी ।
3.सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में वाहनों के लिए बनाए गए रूट प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
4.बिना परमिट तथा निर्धारित रूट में वाहन न चलाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
5.टेंपो/ई–रिक्शा की पार्किंग के लिए प्राइवेट पार्किंग के चिन्हीकरण की कार्यवाही की जाय।
- जनता से अपील की गई है कि यदि किसी के पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो तो इस संबंध में प्रशासन को जरूर अवगत कराएं।
- हल्द्वानी शहर में मार्गों पर अतिक्रमण बहुत रहता है, जिस कारण यातायात बाधित होता है। सभी संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की वे इस प्रकार के अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाने की कार्यवाही करें।
- हल्द्वानी क्षेत्र की ठंडी सड़क पर वाहनों को अनावश्यक खड़ा किया जा रहा है। जिस कारण कई बार आपातकालीन परिस्थिति में आवागमन बाधित हो जाता है। निर्देशित किया गया है कि इन स्थानों पर मोबाइल पार्टी तथा पुलिस चीता मोबाइल को प्रभावी कर चलानी कार्यवाही की जाय।
- किसी भी सुझाव तथा शिकायत के लिए नैनीताल ट्रैफिक पुलिस के ट्रोल फ्री न०–8534902345 पर संपर्क करें।
गोष्ठी के दौरान श्रीमती विभा दीक्षित सीओ ट्रैफिक, श्रीमती रश्मि भट्ट, सहायक संभागीय अधिकारी हल्द्वानी, श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री राकेश माहरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री रमेश बोरा, एसएसआई हल्द्वानी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव, भोटिया पड़ाव व हीरानगर तथा टेंपो यूनियन के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे।
मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।