उत्तराखण्ड

गोवंश और पशु क्रूरता मामले को लेकर लालकुआं पुलिस ने पंतनगर से गिरफ्तार किया इस शातिर अपराधी को……………

गोवंश अधिनियम में फरार वांछित अभियुक्त को कोतवाली लालकुआं की पुलिस टीम ने पंतनगर उधम सिंह नगर से किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद स्तर पर वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान पर प्रचलित है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह के दिशा- निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के कुशल नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या द्वारा कोतवाली लालकुआं से संबंधित वाद- 653/2019, धारा- 3/11 गौ वंश अधिनियम 11(घ) व पशु क्रूरता अधिनियम मैं वांछित आदिल पुत्र शाकिर अली निवासी गोल गेट नगला पंतनगर उधम सिंह नगर जो अभियोग पंजीकृत के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था तथा लंबे समय से फरार चल रहा था को
आज दिनांक 24 मार्च 2023 को दबिश देकर इसके घर के पते से गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

पुलिस टीम के सदस्यों में उपनिरीक्षक रजनी आर्या
आरक्षी तरुण मेहता शामिल।

                      *मीडिया सेल*
                   *जनपद नैनीताल*।
To Top