उत्तराखण्ड

स्मैक तस्करो के विरुद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही 128 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार….. पढ़ें कहां का है मामला

लंबे समय से क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ कार्य कर रहे पुलिस को रामनगर क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों नशे के अवैध कारोबार अवैध स्मैक की (खरीद-फरोख्त) की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी रोकथाम हेतु श्री पंकज भट्ट, एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणो को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के अंतर्गत श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18 फरवरी 2022 की सायं श्री भगवान सिंह महर चौकी प्रभारी पीरुमदारा रामनगर के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सीमांत जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करो
1- परवेज पुत्र मो0 हनीफ, निवासी थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर
2- मो0 अनस, पुत्र अहमद हसन निवासी- मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर को 128 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा स्मैक तस्करी में सम्मिलित मोटरसाइकिल (हीरो स्ट्रीम) रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18 N 7633 को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफ.आई.आर. नंबर 60/2022, धारा-8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज दिनांक 19 फरवरी 2022 को श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर द्वारा कोतवाली रामनगर परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। दोनों अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में
1 श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर
2 श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
3 उ0नि0 श्री भगवान सिंह महर चौकी प्रभारी पीरुमदारा
4 नंदन सिंह नेगी चौकी पीरुमदारा
5 आरक्षी ना0पु0 नीरज पाल
6 आरक्षी ना0पु0 राजाराम

                       *मीडिया सैल*
                   *जनपद नैनीताल।*
To Top