नैनीताल पुलिस द्वारा बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिग कर चलाया गया सत्यापन अभियान
श्री अशोक कुमार(IPS) पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशनुसार उत्तराखंड के समस्त जनपदों में बाहरी श्रमिकों, किरायेदारों, और ठेली वालो का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। आज इसी क्रम में उत्तराखण्ड में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही में सभी कोतवाली,थाना व चौकी क्षेत्रों में जनपद नैनीताल के सभी क्षेत्राधिकारीयों के नेतृत्व में सत्यापन की कार्यवाही अमल में लाई गई ,जिसमे नैनीताल पुलिस ने आज कुल 788 व्यक्तियों का सत्यापन किया और 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 32 व्यक्तियों के 10–10 हजार ₹ कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई । सत्यापन अभियान के दौरान सभी मकान मालिकों एवम् फड़ ठेली वालो को बताया कि जिन व्यक्तियों का सत्यापन नही हुआ है, वह आगामी 10 दिवस के भीतर अपना सत्यापन करवा लें अन्यथा उन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मीडिया सेल
हल्द्वानी नैनीताल