उत्तराखण्ड

पुलिस ने लालकुआं में रोडवेज की बस से नशे की खेप ला रहे तस्कर को दबोचा, 200 नशीले इंजेक्शन पकड़े

कोतवाली लालकुआं व एसओजी की टीम के संयुक्त अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर को 200 नशीले इंजेक्शन रोडवेज बस द्वारा लाकर तस्करी करते हुये गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लाकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल एवं एसओजी की टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर में संयुक्त चैकिंग अभियान की कार्यवाही के तहत अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुल्ला पुत्र मोहम्मद इसरार हुसैन निवासी इंदिरानगर काबुल का बगीचा नूरी मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा को उत्तर प्रदेश रोडवेज बस संख्या यूपी 25 एफटी-4177 से यात्रा करने के दौरान एक थैले के अंदर कुल 200 अद्द (कीमत—10 हजार रूपये) परिवहन करते हुये । गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त द्वारा उक्त इंजेक्शन रिहान तथा मुस्तफा निवासी बहेड़ी बरेली नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाये गए हैं, जिस पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान करने वाली पुलिस टीम में बिंदुखत्ता चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, कांस्टेबल दिलीप कुमार, आनंदपुरी, तरुण मेहता, संतोष बिष्ट, चन्दन बिष्ट शामिल थे।
फोटो परिचय- लालकुआं पुलिस द्वारा नशीले इंजेक्शनों के साथ रोडवेज की बस में पकड़ा गया नशा तस्कर

To Top