उत्तराखण्ड

कार द्वारा भाग रहे लालकुआं कोतवाली के सामने पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बैरिकेडिंग लगाकर इस तरह पकड़े दो कुख्यात माफिया……………. मचा हड़कंप………….

यूएस नगर से कार द्वारा आ रहे 300 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने दो प्रमुख तस्करों को कोतवाली लालकुआं के सामने फिल्मी स्टाइल में दबोचा

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली के सामने से कार द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब की खेप ले जा रहे तस्करों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने 300 लीटर शराब के साथ दबोचा।

पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी द्वारा लाल कुआं कोतवाली के ठीक सामने उधम सिंह नगर से हल्द्वानी की ओर को सरेआम ऑटो कर में ले जाए जा रही भारी मात्रा में शराब की तस्करी को सफल करते हुए कोतवाली के सामने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया इस दौरान पुलिस बल से शराब तस्करों ने बचने का प्रयास भी किया सारे बाजार की गई इस घर पकड़ से लाल कुआं बाजार में हड़कंप मच गया तथा देखने वालों की भारी भीड़ एकत्र हो गई पुलिस ने मौके से सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र – 26 वर्ष, तथा अमनदीप सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष को अल्टो कार संख्या- यूके 04 एएफ-5367 समेंत दबोच लिया, तलाशी लेने पर कार में 300 लीटर कच्ची शराब भी जप्त कर ली गई उक्त तस्कर कच्ची शराब हल्द्वानी की ओर को कर द्वारा ले जा रहे थे इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब वर्ष 2024 में कोतवाली पुलिस द्वारा पहली बार पकड़ी है। पकड़े गए अभियुक्तगणो का आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के तहत पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा वर्मा के अनुसार दिनेशपुर क्षेत्र से लाई गई यह अवैध कच्ची शराब बरेलीरोड एवं गौलापार क्षेत्र को बिक्री के लिए लायी जा रही थी कि पुलिस को इस शराब की खेप की सूचना मिल गई और पुलिस बल ने शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
फोटो परिचय- लालकुआं पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ पकड़े गए शराब तस्कर

To Top