लालकुआं। मोटाहल्दू के मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को चुराई गई रकम के साथ कोतवाली पुलिस ने 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
कोतवाली लालकुआं क्षेत्रांतर्गत प्राचीन शिव मन्दिर मोटाहल्दू के परिसर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मन्दिर के दान पात्र को तोड़कर मन्दिर मे चढ़ाई गयी धनराशि को चोरी कर देने की घटना के बाद इस संबंध मे हरीश चन्द्र लोशाली पुत्र गोपाल दत्त निवासी-सिंगल फार्म हल्दूचौड़ ने स्थानीय कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर दी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। उपरोक्त चोरी के मुकदमे के संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने पुलिस टीमों का गठन करते हुए अधीनस्थों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद चोरी की घटना के महज कुछ ही घंटो के भीतर ही शिव मंदिर परिसर से चोरी में शामिल अभियुक्त मनोज शर्मा, पुत्र विजय कुमार, निवासी सिंगल फार्म बच्चीधर्मा थाना लालकुआँ उम्र- 32 वर्ष को मंदिर के दान पात्र से चोरी की धनराशि कुल-1620 रुपया के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि मोटाहल्दू मंदिर में चोरी करने वाला युवक शातिर प्रवृत्ति का है, तथा पूर्व में भी चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम का नेतृत्व हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी कृपाल सिंह कर रहे थे।
फोटो परिचय- पुलिस द्वारा पकड़ा गया मंदिर से चोरी करने वाला आरोपी
मोटाहल्दू के प्राचीन शिव मंदिर से दानपात्र और नगदी चोरी मामले में पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपी निकला मंदिर से जुड़ा नजदीकी…… पुलिस ने की यह कार्रवाई पढ़े खबर
By
Posted on